सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक-
भाजपा की कड़ी से कड़ी जुड़ने के बाद भी जनता परेशान-*प्रशांत बैरवा
आज भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भीलवाड़ा शाहपुरा जिले के प्रभारी प्रशांत बेरवा के आगमन पर जिला कांग्रेस की बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में आम जनता के कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं।
सेवादल जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी बेरवा और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नाराणीवाल का सेवादल जिला अध्यक्ष योगेश सोनी, वरिष्ठ सदस्य पीरु मंसूरी, शांतिलाल धौलपुरिया, खेमराज पनवा, शिवराज सुराणा आदि ने टोपी पहना कर स्वागत किया।
सेवा दल के जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने सत्यार्थ न्यूज़ को बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल डांगी के नेतृत्व में पुर में काफी दिनों से बंद पड़ी चौराहे की लाइटों को चालू कराया। जिंदल सा लिमिटेड की अवैध ब्लास्टिंग से पुर में आई दरारों के बाद कांग्रेस की पूर्व सरकार के द्वारा पीड़ित परिवारों को भूखंड दिए गए थे। शेष रहे पीड़ित परिवारों को भी प्रदेश की
भाजपा सरकार से भूखंड दिलाने की मांग की।
बैठक में पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा अस्पताल को सीएचसी में क्रमोन्नत कराने के बाद स्वीकृत एक करोड़ 65 लाख रुपए जनहित में खर्च कर बिल्डिंग का निर्माण करवाया जाए। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 2 करोड रुपए महात्मा गांधी बालिका विद्यालय के लिए स्वीकृत राशि को विद्यालय की बिल्डिंग के निर्माण को अति शीघ्र शुरू करने की मांग की गई।


















Leave a Reply