जिला प्रशासन के त्वरित कार्यवाही से रामेश्वर को मिली अनुकंपा नियुक्ति
बलरामपुर / जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मानपुर में पदस्थ पंचायत सचिव स्वर्गीय श्री चन्दर राम का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण, मृत्यु उपरांत उनके आश्रित पुत्र श्री रामेश्वर पैकरा के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवेदक द्वारा सभी वांछित दस्तावेज प्रस्तुत किये गये थे। जैसे ही आवेदन जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जीमल को आवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। इसके साथ ही पात्र आवेदक को शीघ्र अनुकंपा के तहत योग्यता अनुरूप पद देने के लिए निर्देशित किया गया। आश्रित पुत्र को शीघ्र पद प्राप्त हो इसके लिये जिला पंचायत सीईओ द्वारा निर्देशों का पालन किया गया और अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण किया गया, जो जिला प्रशासन के संवेदनशील कार्यशैली का परिचायक है। श्री रामेश्वर पैकरा की पदस्थापना ग्राम पंचायत सचिव के पद पर 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की गई है।