न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व लहार अधिकारी महोदय को प्रस्तुत किया।
आज श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला भिंड के निर्देश के पालन में एवं लहार एसडीएम महोदय श्री विजय सिंह यादव के मार्गदर्शन में पचपेड़ा तिराहा लहार पर लकड़ी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली महिंद्रा 575 बिना नंबर पप्पू उर्फ सुनील पुत्र दरबारी लाल जाति बघेल निवासी वार्ड क्रमांक 7 लहार से जप्त कर थाना प्रभारी लहार को सुपुर्द किया मौके पर पंचनामा जप्तीनामा सुपुर्दगीनामा तैयार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व लहार अधिकारी महोदय को प्रस्तुत किया