न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
योग शिविर में सत्यार्थ न्यूज चैनल के झंवर का सम्मान:योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा
श्री डूंगरगढ़। कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। आज सोमवार सुबह योग शिविर में सत्यार्थ न्यूज चैनल की पुरी टीम की तरफ से पत्रकार रामाकांत झंवर को indusind Bank ब्रांच मैनेजर योग प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित की ओर से योग शिविरों में बने सहयोगी और प्रचार प्रसार में योगदान देने पर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी मूलचंद पालीवाल, प्यारेलाल सोनी, खियाराम सोनी, अजय कुमार सुखीजा, पन्नालाल सारण, ओम प्रकाश गोदारा, योगानंद कालवा, नारायण डागा, हरलाल भांभू, अन्नी देवी चौधरी, रामधन मीणा, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, महादेव सोनी आदि ने हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। पत्रकार रामाकांत झंवर ने ओम कालवा व संस्था का आभार व्यक्त किया।