शिवम सिंह
शौंच के लिए गई महिला को ट्रक ने कुचला, हुई मौत
मृतक पति और पुत्र एक सप्ताह पहले ही गए हैं बाहर मजदूरी करने
बांदा। शौच के लिए घर से बाहर जाना महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा जिसके चलते कई घंटों सड़क के बीच में शव रखकर जाम लगाया गया। वहीं 5 बिंदुओं पर पुलिस द्वारा बात मानने के बाद शव को उठाया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मामला गिरवा थाना अंतर्गत ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग निवासी कैलाश वर्मा की 44 वर्षीय पत्नी कमला रविवार की सुबह 4 बजे अपने घर से मुहल्ले की महिलाओं के साथ शौच के लिए गई थी जैसे ही बांदा नरैनी राज्य किनारे शौच के लिए महिला बैठी ही थी तभी बांदा तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचलते हुए ट्रक फरार हो गया वहीं महिला को लगभग 100 मीटर की दूरी तक ट्रक घसीटते हुए ले गया था जैसे ही ग्रामीणों को मालूम चला तो उन्होंने शव के पास ही जाम लगा दिया गया है। वहीं मृतक के देवर संतोष ने पुलिस को सूचित कर बताया। पुलिस ने आकर मामले को समझा लेकिन परिजन शव को उठाने से इंकार कर रहे थे और अपनी मांगे मांग रहे थे कह रहे थे की जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग शव को नहीं उठाने देंगे। वहीं कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर आकर परिजनों से बात करके शव को एकत्रित करके पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं मृतक कमला का पति कैलाश और पुत्र राकेश दोनो एक सप्ताह पहले हरियाणा बाहर मजदूरी करने के लिए गए हैं। जिसके चलते परिजनों का कहना है की अब पति और पुत्र कैसे मृतक को देखा सकेंगे।
रविवार को हुई सड़क दुर्घटन में मौत के चलते जाम लगभग 4 घंटे लगा रहा जिस पर ग्रामीणों ने 5 बिंदुओं पर मांग को कहा की सबसे पहले गांव में कई स्थानों पर ब्रेकर बनवाए जाए,जो ट्रक कुचल कर गया है उसको पता किया जाए,मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिया जाए,सड़क किनारे जो अतिक्रमण किए हुए हैं उनको हटाया जाए और साथ में मृतक के परिवार को पट्टा दिया जाना चाहिए जिसके चलते पुलिस ने मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
ग्रामीणों ने कहा की मृतक परिवार बेहद ही गरीब है और मजदूरी करके अपना परिवार चला रहा है और शासन द्वारा मृतक के परिवार दुर्घटना बीमा के तहत क्लेम दिया जाना चाहिए जिससे परिवार को सहायता मिल सके। घटना स्थल पर घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिस पर मामले को शांत होता न देख तुरंत विंध्यवासिनी चौकी प्रभारी शिव वीर सिंह, खुरंहड़ चौकी प्रभारी यज्ञ नारायण भार्गव,नरैनी कोतवाल,उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह,उप निरीक्षक सतीश निगम और साथ में कई उप निरीक्षक मौजूद रह कर मामले को शांत कराकर जाम को खुलवाया।















Leave a Reply