रिपोर्ट : यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के फिर बिगड़े बोल गोस्वामी तुलसीदास को गँवार कहने पर श्रीचतुर्वेदी रामलीला महासभा में नाराजगी
एक झूठ छुपाने के लिए मनुष्य सौ झूठ बोलता है

यह बात यथार्थ हो रही है कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर पहले ब्रज की अधिष्ठात्री राधारानी पर गलत वक्तव्य दिया इस वक्तव्य को सत्य साबित करने के चक्कर में प्रदीप मिश्रा झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं अभिमान के बसीभूत अपनी गलती स्वीकार नही कर पा रहे हैं
आचार्य पुंडरीक गोस्वामी और भागवत वक्ता संजीव कृष्ण का नाम लेकर कहा व्यास पीठ से झूठ बोले जिनका उनके द्वारा सोशियल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से खंडन किया गया और अब घमंड के चलते सनातन में सबसे प्रचलित ग्रंथ रामचरित मानस के रचियता सबके वंदनीय पूजनीय गोस्वामी तुलसीदास के लिए एक वीडियो में कह रहे हैं की हमे कुछ नही आता हमतो तुलसीदास जी की तरह गवार हैं*क्या ये बता सकते हैं की इनका तात्पर्य क्या हैं यह अपनी तुलना महाकवि तुलसीदास से कर रहे हैं या महाकवि को गवार बता रहे हैं
ऐसी वक्तव्य से सनातन धर्म प्रेमियों में भारी नाराजगी हैं देखना होगा आगे इसका क्या परिणाम होता हैं वर्तमान में यह विषय पूरे भारत वर्ष में सोशियल मीडिया पर छाया हुआ हैं तुलसीदास जी पर विवादित बयान पर चतुर्वेदी रामलीला महासभा के अध्यक्ष बैजनाथ चतुर्वेदी ने कहा की ऐसे कथावाचकों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी हैं उनको आराध्य के प्रति शब्द को सोच समझकर प्रस्तुत करना चाहिए आपके द्वारा व्यास पीठ पर बोला गया एक-एक शब्द सनातनियों के लिए परंपरा बन जाता हैं इसलिए आप बात को ज्यादा तुल न देते हुए ब्रजमंडल में आए और राधारानी से क्षमा याचना तथा जो आपने तुलसीदास जी के लिए शब्द बोला है उसके लिए भी क्षमा याचना करें ।
चतुर्वेदी रामलीला महासभा के कोषाध्यक्ष एवम श्री गुरु रामकृपा रामलीला संस्था के अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने कहा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना कथा वाचक का कार्य होता हैं न की अनर्गल वक्तव्य देकर सनातनियों को सत्य के मार्ग से विमुख कर रहे हैं गलती सब मनुष्यों से होती हैं परंतु क्षमा याचना उसका प्रायचित्त हैं किंतु प्रदीप मिश्रा क्षमा याचना ना करके मुद्दे की बात न करके विषय को अलग दिशा में भटकाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे जनमानस की भावना आहत हो रही हैं यदि प्रदीप मिश्रा अपने आप सही मानते हैं तो ब्रज में आए और शास्त्रार्थ करें ब्रजमंडल से उनकी खुली चुनौती दी जा रही हैं सभी व्रजवासी आपका स्वागत करते हैं केवल वीडियो के माध्यम से कुछ भी बोलना यह बात किसी भी प्रकार से मान्य नहीं होगी ।कुल मिलाकर ब्रजमंडल में सभी जगह यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं पहले तो बहुत से वक्ता इस विषय पर बोलने से कतरा रहे थे किंतु अब धीरे धीरे ब्रजमंडल के सभी संतजन भागवत वक्ता धार्मिक संगठन एक मंच पर आने लगे हैं और विरोध ने एक नया रूप ले लिया हैं ।














Leave a Reply