तुमकुर /कर्नाटक
जिला ब्यूरो
जिला संवाददाता ए एन पीर
हेमावती एक्सप्रेस लिंक नहर का काम स्तगित की माँग कु लेकर 25 जून को तुमकुर जिला बंद का आह्वान किया गया
विभिन्न कन्नड़ समर्थक किसान संगठनों का समर्थन करने और संघर्ष में भाग लेने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर कन्नड़ सेना के जिला अध्यक्ष धनिया कुमार, रायथा संघ के प्रदेश सचिव बसवराजू, कन्नड़ एवं संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष कन्नड़ प्रकाश, अखिल भारत डॉ. अंबेडकर प्रचार समिति के सदस्य और ओबीसी इकाई के जिला अध्यक्ष एस.रामाचंद्र राव बैठक मे उपस्थित थे
















Leave a Reply