यश प्रताप सिंह*
- बाराबंकी।
पूरे देश में डाक्टरी की पढाई के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट को रदद करने एंव पुनः परीक्षा कराने तथा मामले की सी बी आई से जांच करवाने बात समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट की अगुवाई में सैकड़ों छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पंहुच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया है।
- मंगलवार को छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पंहुच कर छात्रो की डाक्टरी की पढाई की परीक्षा में की गई धांधले बाजी की सी बी आई से जांच करवाने एंव नीट परीक्षा पुनः करवाये जाने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया है। इस मौके पर लकी यादव मोहम्मद तारिक, गौरव, आलोक यादव, रजत वर्मा, नितिन वर्मा शौरभ वर्मा अभिषेक रावत, बब्लू रावत आदि मौजूद रहे।


















Leave a Reply