**एनडीए सरकार में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो होगा घमासान*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र।अब जबकि लोक सभा चुनाव- २०२४के लगभग सभी परिणाम निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत तौर पर घोषित किए जा चुके हैं। जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। हालांकि एक ओर जहां एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल है वहीं, इंडिया गठबंधन को भी सशक्त संतोष जनक जनादेश मिला है। इस आधार पर अगर एनडीए गठबंधन की सरकार बनती है तो इसमें प्रधानमंत्री का चेहरा एवं नेतृत्व नए लोगों को मिलना चाहिए। चाहे वह नितिन गडकरी जी हों या फिर नीतीश कुमार जी हों या राजनाथ सिंह जी हों या चंद्रबाबू नायडू हों या अन्य कोई। लेकिन नई सरकार का नेतृत्व और प्रधानमंत्री पद नरेन्द्र मोदी को दिया जाता है तो एनडीए सरकार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।यह क्षेत्रीय लोगों के बीच चर्चा -परिचर्चा के दौरान सुनने को मिल रहा है।क्योंकि नरेन्द्र मोदी के “अकेले चलो रे” के सिद्धांत पर तानाशाही और मनमानी करने वाले आचरण को समूचा देश देख चुका है।