Advertisement

बीकानेर- शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* PM मोदी शाम को कन्याकुमारी पहुंचेंगे, देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन फिर 1 जून तक विवेकानंद शिला पर ध्यान करेंगे

*2* इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की आखिरी रैली, पंजाब में कहा- इंडी गठबंधन वाले मेरा मुंह न खुलवाएं, 7 पीढ़ी के पाप निकालकर रख दूंगा

*3* मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग मुझे नई-नई गालियां देते हैं। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी कर लिया है। अब आम आदमी पार्टी भी इसमें जुड़ गई है

*4* मोदी ने कहा कि सेना 26 जनवरी में परेड के लिए नहीं दुश्मन से लड़ाई के लिए तैयार की जाती है। मुझे गालियां दो लेकिन देश की सेना का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करूंगा।

*5* लोकसभा चुनाव-2024: पूर्व PM मनमोहन सिंह बोले- मोदी ने हेट स्पीच का सबसे घिनौना तरीका अपनाया, उन्होंने पद की गरिमा कम की

*6* 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण से पहले पंजाब के मतदाताओं से अपील करते हुए मनमोहन ने कहा कि केवल कांग्रेस ही देश का विकास और प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जाएगी

*7* जयराम रमेश बोले-48 घंटे में तय होगा I.N.D.I.A. का प्रधानमंत्री, गठबंधन की जो पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी, वही सरकार बनाने की दावेदार होगी

*8* ‘यह ज्ञान आपको गंगा में डुबकी लगाने से नहीं मिलेगा’, पीएम मोदी के महात्मा गांधी पर दिए बयान पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे –

*9* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जुबानी वार किया है। खरगे ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्हें महात्मा गांधी जी के बारे में ‘गांधी’ फिल्म देखकर पता चला। मुझे इस बात पर हंसी आती है, शायद नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के बारे में कभी नहीं पढ़ा

*10* जम्मू में 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 7 की मौत, हाथरस के 60 तीर्थयात्री सवार थे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

*11* युपी: आजम खान को बड़ा झटका, डूंगरपुर प्रकरण में 10 साल की सजा

*12* दिल्ली में लू ने ली जान: बिना कूलर-पंखे के रह रहा था बिहार का मजदूर, 107 डिग्री बुखार में हुई मौत

*13* शेयर मार्केट में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी भी 22500 अंक के नीचे
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!