Advertisement

बीकानेर-पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक में

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

बीकानेर में इस हाइवे पर ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद बचाई जान-
भीषण गर्मी से आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बुधवार को चानी से गजनेर मार्ग पर एक चलते ट्रक में आग लग गई और आग ने देखते ही देखते ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया। आग से ट्रक का आगे का हिस्सा जल गया। ट्रक में आग लगने की सूचना के बाद गुडा और बीकानेर से मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर रास्ते में अफरा-तफरी का माहौल बना गया। वहीं ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक में आग लगाता देखकर कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं ट्रक में आग लगने से मार्ग पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवा दिया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है। पुलिस पड़ताल कर रही है।
2.बीकानेर: घर के आगे खड़ी थी गाड़ी और आ गया 150 किमी दूर टोल टैक्स कटने का मैसेज-
घर में खड़ी गाड़ी का टोल टैक्स कटने की घटनाएं सामने आ रही है। करणी नगर लालगढ़ निवासी एक व्यक्ति की कार का टोल टैक्स 150 किलोमीटर दूर बरसलपुर टोल प्लाजा पर कट गया। जबकि संबंधित व्यक्ति की कार घर के आगे खड़ी थी। करणी नगर निवासी राणु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा छह बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें 65 रुपए टोल टैक्स बरसलपुर टोल नाके पर कटना बताया। लेकिन वे बुधवार को वे संबंधित रूट पर नहीं गए थे। कार मालिक ने बताया कि इस प्रकार के केस पूर्व में भी कई बार हो चुके हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का कोई गलत उपयोग तो नहीं कर रहा। अगर किसी व्यक्ति के फास्टैग से बिना टोल से गुजरे टोल टैक्स काट लिया जाता है या ज्यादा टोल वसूल लिया जाता है तो मालिक अपने पैसे वापस पाने का अधिकारी है। इसके लिए एनएचएआई की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1033 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
3.बाइक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार, एक गंभीर हालत में बीकानेर रेफर-
अनूपगढ़वार्ड नंबर 15 में बुधवार रात एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने घायल को निजी वाहन से अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया- बाइक सवार युवक अमित कुमार पुत्र कालूराम निवासी वार्ड नम्बर 2 अनूपगढ़ ने बताया कि वह अपने दोस्त रोहित पुत्र मनीराम निवासी वार्ड नम्बर 17 अनूपगढ़ के साथ बाइक पर अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन से कनॉट पैलेस की ओर जा रहे थे। उस समय रोहित बाइक चला रहा था कि अचानक से कनॉट पैलैस से रेलवे स्टेशन की ओर जाते हुए एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अमित ने बताया की टक्कर इतनी जबरदस्त की वह उछलकर सड़क पर गिर गया और जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि घबराहट के कारण जिस वाहन ने बाइक को टक्कर मारी थी वह उसे नहीं देख पाया। घायल रोहित को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
4.बीकानेर: ट्रक, कार और कैम्पर की भिड़ंत, घायल को करवाया ट्रॉमा सेंटर में भर्ती-
तीन वाहनों की भिड़ंत में एक किशोर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार उदयरमसर टोल के पास ट्रक, कार और कैम्पर की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक किशोर घायल हो गया,जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण सहित अन्य मौके पर पहुंचे।
5.बीकानेर: ऐप डाउनलोड करवा लाखों की धोखाधड़ी,पार्लर मालिक सहित इतने लोगों पर लगाया आरोप-
पार्लर मालिक सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इस संबंध में बंगलानगर निवासी रवि पंवार ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि मूर्ति सर्किल के पास स्थित डेजल जेंटस पार्लर के मालिक
शिवशंकर, मालाराम, अभिनव, रणवीर, हनुमान, आर्यन,
विरेन्द्र ने उसके फोन में ऐप डाउनलोड कर डरा धमकाकर उसके एटीएम से उसके दो बैंकों में 25 लाख का लेनदेन धोखाधड़ी पूर्व कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
6.बीकानेर: बंद मकान के ताले तोड़ नगदी व जेवरात ले उड़े चोर-
बीकानेर शहर में चोरियां थम नहीं रही। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक और चोरी की वारदात होना सामने आया है। जहां चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़ सोने-चांदी के जेवरात व नकदी उड़ा ले गए। इस संबंध में रामपुरा बस्ती गली नंबर 01 निवासी राम अवतार ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। चोरी की यह घटना 19 मई से 22 मई के बीच हुई। इस दौरान मकान बंद था। परिवादी ने बताया कि 19 मई को मकान के ताला लगाकर परिवार सहित बाहर गये हुए थे। 22 मई को वापिस आने पर पता चला कि मकान के ताले टूटे हुए है। अंदर सामान संभाला तो सोने-चांदी के जेवरात व नकदी नहीं मिले। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.आर्मी जवान को झांसे में लेकर लगाई लाखो की चपत-
झांसे में लेकर लाखों रुपए ट्रांसफर करवाने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बीएसएफ के कांस्टेबल हेमंत सिंह ने विलसन रोज इग्लैंड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसे झांसे में लेकर चार लाख पच्चीस हजार रुपए फोन से ट्रांसफर करा लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8.फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर की 25 लाख की धोखाधड़ी-
बीकानेर में युवक के मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। परिवादी बंगलानगर निवासी रवि पंवार ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए पार्लर मालिक सहित सात लोगों खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मूर्ति सर्किल के पास स्थित डेजल जेंटस पार्लर के मालिक शिवशंकर, मालाराम, अभिनव, रणवीर, हनुमान, आर्यन, विरेन्द्र ने उसके फोन में NUNGENIUSAJ ऐप डाउनलोड कर डरा धमकाकर उसके एटीएम से उसके दो बैंकों में 25 लाख का लेनदेन धोखाधड़ी पूर्व कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
9.राजस्थान में गर्मी से एक की मौत, बीकानेर में 48 डिग्री तक जा सकता है पारा
राजस्थान में चल रहा भीषण गर्मी का दौर अगले कुछ दिन और जारी रहने की आशंका है। कल से राज्य के 22 जिलों में अगले तीन दिन के लिए लू (गर्मी) का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, भीषण गर्मी के कारण बालोतरा जिले की निर्माणाधीन रिफाइनरी में बुधवार को काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बालोतरा एडीएम नानूराम सैनी ने बताया- रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया गर्मी में काम करने के दौरान मौत हो सकती है। उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।मौसम विशेषज्ञों ने इस दौरान राज्य के कुछ जगहों पर तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर जाने की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है भीषण गर्मी के इस दौर से फिलहाल एक सप्ताह राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बीकानेर में भी पारा 47 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है
10.कोठारी हॉस्पिटल के बाहर से लगातार चोरी हो रही मोटरसाइकिलें-
शहर में बाइक चोर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। चोर इन दिनों शहर के कोठारी हॉस्पिटल के बाहर दुपहिया वाहन चोर टिकटिकी लगाए हुए बैठे है, जो मौका मिलते ही वाहन को पार रहे है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बाइक चोरी की वारदातें हो रही है। दो और बाइक चोरी के मामले सामने आए है। बंगलानगर सब्जी मंडी पीछे रहने वाले गणेश कुमार ने नयाशहर पुलिस को बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवायी है। परिवादी ने बताया कि 20 मई को उसकी मोटरसाईकिल कोठारी हॉस्पिटल के सामने खड़ी थी, जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, लक्ष्मीनाथजी की घाटी बड़ा बाजार भैरुजी मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार ने नयाशहर पुलिस को बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवायी है। जिसमें बताया कि 20 अप्रैल को दोपहर पौने दो बजे पर अपनी बाइक को कोठारी हॉस्पिटल के बाहर खड़ा करके अंदर गया था। वापिस बाहर आया तो उसे अपनी मोटरसाईकिल नहीं मिली। परिवादी ने बताया कि उसे पता चला कि गजनेर के प्रकाश नायक और बाबूलाल पंचारिया ने उसकी माटरसाईकिल चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
11.बीकानेर: तीन दिन से कमरे में लटक रही थी लाश, बदबू फैलने पर राज से उठा पर्दा-
शहर के मुक्तप्रसाद थाना क्षेत्र में एक मकान में फांसी के फंदे से झूलता युवक का शव मिला। आस पास के लोगो को घर बदबू आने पर पुलिस को सुचना दी। पुलिस व असहाय सेवा संस्था व खिदमतगार खादिम सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतार पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना रामपुरा बस्ती गली नंबर 09 की है। यहां एक मकान में युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला। मकान में और कोई नहीं, मृतक अकेला था। शव की स्थिति को देख लगता है कि तीन-चार दिन पहले सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है मृतक चैनसिंह पुत्र हरिसिंह घर पर अकेला था। पत्नी अपने बच्चों के साथ पीहर गए हुए थे। आसपास के क्षेत्र में बदबू आने पर घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस व सेवादार राजकुमार खडग़ावत, मोहम्मद जुनैद एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और शव को पे नीचे उतार पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। राजकुमार के अनुसार शव तीन से चार दिन पुराना है।
12.शादी का झांसा देकर दो साल तक बनाया शारीरिक संबंध-
श्रीगंगानगर जिले के एक गांव की युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। दर्ज कराये मामले में आरोपी पर 2 साल तक लगातार दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी एक परिचित महिला ने उसका परिचय आरोपी से करवाया। महिला ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसकी शादी आरोपी से करवा देगी। इससे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई और आरोपी ने मौका देखकर उससे रेप कर दिया।पीड़िता ने बताया कि वह श्रीगंगानगर में एक जगह पर घरेलू कामकाज करती थीं। इसी दौरान उसकी मिलने वाली महिला ने उसका परिचय एसएसबी रोड पर साधु कॉलोनी के रहने वाले आरोपी बबलू जांगिड़ पुत्र होतीलाल जांगिड़ से करवाया-धीरे आरोपी बबलू पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाने लगा। पीड़िता की जिस परिचित महिला ने उसका परिचय बबलू से करवाया था, उसने यह विश्वास दिलाया कि वह बबलू से उसकी शादी करवा देगी। इसी दौरान करीब 2 साल पहले आरोपी बबलू ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी लगातार रेप करता रहा। मामले की जांच एससी-एसटी सेल के सीओ विष्णु खत्री को दी गई है
13.बीकानेर का शौकीन चोर गिरफ्तार, मास्टर चाबी से चुराता था महंगी गाड़ी-
बीकानेर में बाइक चोर बीसीए स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। युवक महंगी बाइक को शौकीन है। इसे पूरा करने के लिए भीड़भाड़ वाले अलग-अलग इलाके से बाइक चोरी करता था। बीकानेर के नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में जोशुआ पॉल (19) को गिरफ्तार किया गया है। वह कॉलेज स्टूडेंट है। थानाधिकारी ने बताया कि 19 मई को मनोज कुमार ने मुरलीधर कॉलोनी में घर के आगे से बाइक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाधिकारी समेत हेड कॉन्स्टेबल हंसराज, अमर सिंह शामिल रहे और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने महंगी बाइकों का शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था। भीड़भाड़ वाले इलाके अस्पताल के पास, बड़े शोरूम, गाड़ी स्टेंड के पास रैकी करता था। इसके बाद मौका मिलते ही बाइक चोरी कर भाग जाता था।

सत्यार्थ न्यूज की तरफ से चलाई जा रही ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते है आज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ओर करवाये प्रतियोगिता बिलकुल फ्री है प्रतियोगिता में आयु सीमा निर्धारित है 05 से 15 YEAR प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा नीचे दी गई लिंक को ओपन करके अपना फ्रॉम सबमिट करें या सम्पर्क करें
????8005946235मनोज माहेश्वरी
????90792 48960रमाकान्त झंवर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!