रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
बामसेफ नेता के निधन पर जताया शोक
(कौंधियारा प्रयागराज )बामसेफ(अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़े व धर्मांतरित अल्पसंख्यकों के कर्मचारियों का अखिल भारतीय संगठन)नेता एवं समाजसेवी प्रदीप माही(30)का लीवर कैंसर की बीमारी के चलते सोमवार की रात निधन हो गया,जिनका अंतिम संस्कार माही गाँव स्थित बौद्ध स्थल पर किया गया।अंत्येष्टि कार्यक्रम में बारा विधायक वाचस्पति,स्नातक विधायक मान सिंह सहित हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर परिवार के बीच शोक संवेदना प्रकट की।

















Leave a Reply