रिपोर्टर दीपक शुक्ला जौनपुर।
डंपर की टक्कर से 7 साल की बच्ची की मौत पिता घायल
महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा चौराहे के पास तेजी बाजार थाना क्षेत्र के इनामिपुर गांव निवासी भारत विश्वकर्मा अपनी पुत्री पीहू विश्वकर्मा उम्र 7 साल को लेकर किताब दिलाने के लिए अपनी साइड से महाराजगंज बाजार जा रहे थे लोहिंदा चौराहे के पहुंचने वाले ही थे तभी अचानक अनियंत्रित तेज रफ्तार में आ रही एक डम्पर जिसका नंबर UP 70 TL 8545 आई और जोरदार टक्कर बाइक में मेरी जिसमें पीहू विश्वकर्मा के सर में काफी तेज चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई पिता भारत विश्वकर्मा को भी गंभीर चोट आई जिनका इलाज चल रहा है घर वालों का परिजनों और बच्ची के मां बाप का रो रो बुरा हाल है पीहू अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है पीड़ित की तहरीर पर महाराजगंज थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और लड़की की डेड बॉडी को पोस्ट मॉर्डम हेतु भेज दिया गया















Leave a Reply