दस दिन बाद भी नहीं बदला जला ट्रांसफार्मर,ग्रामीण परेशान
संवाददाता सुमित द्विवेदी प्रयागराज
कौंधियारा, संवाद।प्रदेश सरकार द्वारा चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया गया और उसे निभाने की कोशिश भी हुई। लेकिन विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण आज भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के एक गांव में एक माह से लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं।
कौंधियारा विकास खंड के पीड़ी गाँव का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दस दिन पहले जल गया था। उसे विभाग के अधिकारी बदलना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।लाइट न होने की वजह से अंधेरे में ग्रामीण सोने को मजबूर हैं। जिसके वजह से तमाम तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं, बच्चों में डायरिया का लक्षण देखा गया है ।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इसकी शिकायत विद्युत विभाग हेल्पलाइन नंबर ,जेई पीड़ी सब स्टेशन एवं अन्य अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक किसी के भी कान में जू तक नहीं रेंगी।जब भी जेई पीड़ी अनुराग श्रीवास्तव को फोन किया जाता है तो उनके द्वारा तमाम तरह के बहाने बनाए जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।बिजली आपूर्ति नहीं होने से रात में अंधेरा पसर जाता है।

















Leave a Reply