संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, गृहस्थी राख
संवाददाता सुमित द्विवेदी प्रयागराज
कौंधियारा। क्षेत्र के मझियारी कला गाँव मे अज्ञात कारणों से लगी आग में एक परिवार झुलस गया साथ ही गृहस्थी सहित खेती का सामान भी जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शीला देवी(65)पत्नी घनश्याम यादव,प्रीति यादव पत्नी(23)पत्नी बलराम यादव,कीर्तिका यादव(4)पुत्री बलराम यादव दोपहर में खा पीकर लेटे हुए थे,तभी अचानक आग लग गयी,आनन फानन में बचाव के दौरान सभी तीनों लोग झुलस गए।
ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी,दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गृहस्थी के सामान समेत एक नई बाइक जल कर खाक हो गई। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दिया गया है।

















Leave a Reply