रिपोर्ट ललित नामदेव
दिनांक 05/04/2024
जिला ललितपुर
धूमधाम से मनाई गई शिरोमणि कर्मा देवी जयंती
ललितपुर/बानपुर।कस्बा बानपुर में शिरोमणि कर्मा देवी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई सुबह कस्बे के साहू धर्मशाला में सुंदरकांड पाठ व सत्यनारायण भगवान की कथा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि मां कर्मा बाई के पिता राम सहाय पूजा-पाठ बहुत अधिक करते थे और भगवान को नियमित भोग लगा कर ही भोजन ग्रहण करते थे। तीर्थ यात्रा पर से पहले उन्होंने पुत्री मां कर्मा से कहा कि तुम मेरे भगवान को भोग लगा दिया करो पुत्री ने कहा ठीक है कर्मा बाई ने सुबह उठकर भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया लेकिन भगवान ने भोजन नहीं किया तो मां ने कहा कि मैं भी भोजन नहीं करूंगी। भगवान के कहने पर मां ने चुनरी का पर्दा किया तब भगवान ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर लिया। बताया कि जगन्नाथ पुरी में आज भी मां कर्मा देवी के नाम का खिचड़ी का भोग भगवान जगन्नाथ का लगाया जाता है। इस अवसर पर आयोजक समिति भैयालाल साहू (अध्यक्ष ),रामेश्वर साहू (उपाध्यक्ष),रोहित साहू (मंत्री),राजेश साहू (कोषाध्यक्ष),अशोक साहू(राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा),बसंत लाल साहू, रामदास साहू डैनी, चतरे लाल साहू, घनश्याम साहू, रामदास साहू, हरप्रसाद साहू, कन्छेदी लाल साहू, रमेश साहू, धरमदास साहू, रतन साहू, पूरन साहू, छिदूलाल साहू, लक्खी साहू, जयराम साहू, रामभरोसे साहू, शंकर साहू, बाबूलाल साहू, रामस्वरूप साहू अस्तौन वाले, जमुनी साहू पिपरिया वाले, वीरेन्द्र साहू मोंगान वाले, बंशीलाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, मोहन साहू, दयाराम साहू, गनेशप्रसाद साहू, प्रेमनारायण साहू रामचरन साहू, हजारीलाल साहू, श्रीराम साहू, कामते साहू, संतोष साहू, रामकिशोर साहू, राजेश साहू, कन्छेदीलाल साहू, रामसेवक साहू, रामनारायण साहू, सुमित साहू, देवेन्द्र साहू, नंदलाल साहू, बलराम साहू, रामसहॉय साहू अध्यापक, रामसहाय साहू, मुकेश साहू, राजेश साहू, हरिशंकर साहू, बृजेश साहू, दशरथ साहू, लक्ष्मन साहू, बल्लू साहू हुसंगा वाले, आकाश साहू, भरत साहू, धनीराम साहू, संजय साहू, रामकिशोर साहू, राजेश साहू, अंचल साहू युवा नेता भाजपा एवं साहू समाज उपस्थित रही ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट