न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
फरार 20000 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार=होली खेलते समय की थी अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने जयपुर से दबोचा
करौली जिले के सपोटरा थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे 20000 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सपोटरा की जीरोता में होली खेलते समय अंधाधुंध फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपी को जयपुर से दबोचा।
सपोटरा थाना अधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एएसपी शंकर लाल मीणा और डीएसपी हरिराम मीणा के सुपरविजन में अभियान को सफल बनाने और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा जयपुर की मानव मानसरोवर थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में फरार चल रहे 20000 हजार रुपए के इनामी आरोपी लखीराम और दिलकुश मीणा निवासी मोरपा थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल मंदरूप ,कांस्टेबल सतीश, मनोज कुमार ,लखन सिंह सहित कांस्टेबल मनोज की विशेष भूमिका रही है।
थाना अधिकारी ने बताया कि इनामी आरोपी ने 18 मार्च 2022 को जीरोता गांव में होली खेल रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस दौरान फायरिंग में जीरोता निवासी रूकमकेश मीना घायल हुआ था।