संवाददाता अय्यूब आलम
गोण्डा पूर्वी भारत की प्रसिद्ध खानकाह दरबारे आलिया मीनाईया मीना नगर कर्बला रोड, गोंडा में हज़रत अमीर खुसरो रO अO एवं हज़रत शाह महबूब मीना र0 अ0 की याद में भव्य ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया।
हज़रत शाह जमाल मीना की सरपरस्ती व डॉक्टर लायक अली की अध्यक्षता में आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मध्यस्थता कारी निसार मीनाई,संयोजन जावेद सिद्दीकी तथा संचालन सैयद वारिस चिश्ती द्वारा किया गया
सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक महफिल-ए-बसंत, कुल शरीफ एवं दुआ की महफिल आयोजित की गई।

oplus_132096
वहीं रात आठ बजे से कुल हिंद नातिया मुशायरा का आगाज हुआ नातिया मुशायरे में देश के प्रसिद्ध नातख़्वान एवं शायर मौजूद रहे जिसमें मोहम्मद अली फैज़ी, महबूब ज़फ़र दिल्ली, शम्स तबरेज़ झारखंड अख़्तर परवाज़ नईमी, डॉक्टर संजर कलकत्तावी, तुफ़ैल शम्सी ग़ाज़ीपुरी, ओवैस रज़ा इलाहाबादी, अम्बर मुशाहिदी, मौलाना मुकीम मुशाहिदी, आज़म मीनाई एवं शकील मीनाई ने अपने बेहतरीन कलाम पेश कर महफिल में चार चांद लगा दिया।

oplus_131072
















Leave a Reply