Advertisement

वाराणसी –  ब्लॉक चोलापुर में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम आरटीई एक्ट के तहत तीन चरणों में सभी पात्र छात्रों के आवेदन के लिए चोलापुर ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज के तत्वाधान में एक हेल्पडेस्क का शुभांरभ

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ  न्यूज

वाराणसी 

वाराणसी-  ब्लॉक चोलापुर में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम आरटीई एक्ट के तहत तीन चरणों में सभी पात्र छात्रों के आवेदन के लिए चोलापुर ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज के तत्वाधान में एक हेल्पडेस्क का शुभांरभ 

वाराणसी –  ब्लॉक चोलापुर में आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पवर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में पढ़ाई का रास्ता अब और आसान हो गया है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षिक सत्र 2026-27 में होने वाले नामांकन को सुचारू बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चोलापुर में विशेष सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) की स्थापना की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, लखनऊ के निर्देश पर यह पहल की गई है। आरटीई अधिनियम की धारा 12(1) (ग) के अंतर्गत निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर पूर्व-प्राथमिक और कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। आवेदन के दौरान अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ब्लॉक (Varanasi) स्तर पर यह हेल्प डेस्क बनाई गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आरटीई के तहत सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों, विशेषकर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को आरक्षित सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन करना अनिवार्य होगा। इसके लिए स्कूलों द्वारा पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं की कुल क्षमता का कम से कम 25 प्रतिशत सीटों का मैपिंग और पंजीकरण किया जा रहा है। हेल्प डेस्क पर आवेदन से जुड़ी सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांग प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों से जुड़ी दिक्कतों में अभिभावक सीधे कार्यालय आकर मदद ले सकते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पात्र बच्चों की पहचान कर पंपलेट का वितरण किया जा रहा है, ताकि कोई भी योग्य बच्चा आरटीई योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। प्रत्येक विकासखंड में उपलब्ध सीटों के अनुसार नामांकन लक्ष्य तय कर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की गई है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बिना संकोच खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चोलापुर (Varanasi) में संपर्क करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!