Advertisement

ग्रामीणों ने किया दोषी सफाईकर्मी को निलम्बित करने की मांग, एडीओ पंचायत के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

 

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)कोन / सोनभद्र – नव सृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कुड़वा में अनियमितताओं के साथ लगा गंदगी का अंबार जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि माह अक्टूबर से ग्रामीण सफाई कराने व संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं किन्तु संबंधित विभाग की कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। बतातें चलें कि पूर्व में नाबालिक बच्चों के परिजनों ने उप श्रमायुक्त पिपरी, जिलाधिकारी सहित सूबे के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया था किन्तु मामला सरकारी फाईलों में दबकर रह गया। जिसके क्रम में गुरुवार को पांडुचट्टान में सफाई व नाबालिक बच्चों से कार्य कराने वाले दोषी सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत कोन सुनील पाल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया गया । ग्रामीणों का आरोप है कि एडीओ पंचायत द्वारा दोषी सफाईकर्मी का बचाव कर रहे हैं और उनके संरक्षण में संबंधित पंचायतों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके क्रम में नाबालिक बच्चों के परिजनों ने पुन :मुख्यमंत्री, श्रमायुक्त श्रम निदेशालय , राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली को शिकायती पत्र भेजकर संबंधित अधिकारी व दोषी सफाईकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग किया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने की दशा में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे अन्यथा की स्थिति में कोर्ट की शरण लेने को विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से समाजसेवी गंगा प्रसाद, अरुण, मदन, महेंद्र, महिपत आदि लोग शामिल रहे। इस बावत् ए डीपीआरओ राजेश सिंह ने कहा कि उक्त प्रकरण को देखवाता हूँ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!