किसान निर्मल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाए जाने से छात्र ,छात्राओं अभिभावकों में खुशी का माहौल
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

।।नगवां विकास खंड क्षेत्र के दुरूह क्षेत्र में स्थित किसान निर्मल इंटर कॉलेज खलियारी को यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल/इंटरमीडिएट कि परीक्षा के लिए वर्ष 2026 हेतु परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। बालिकाओं को अब अपने विद्यालय में ही परीक्षा देने का अवसर प्राप्त होगा जिससे आने-जाने की समस्या से निजात मिलेगी।
पठन पाठन में समर्पित किसान निर्मल इंटर कॉलेज के निरंतर प्रयास और अच्छा शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखते हुए यूपी शिक्षा बोर्ड ने यह कदम उठाया है जिससे छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
इस आशय कि जानकारी विजय कुमार यादव प्रबंधक किसान निर्मल इण्टर कालेज खलियारी ने दी है।।
















Leave a Reply