Advertisement

सोनभद्र -*जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी घसिया बस्ती का किये औचक निरीक्षण,*

*जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी घसिया बस्ती का किये औचक निरीक्षण,*

 

शिक्षण कार्य का लिये जायजा, बेहतर पठन-पाठन के लिए शिक्षकों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

 

जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज राबर्ट्सगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी के घसिया बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कार्य करते पाये गये। जिलाधिकारी ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता कर बौद्धिक स्तर का जायजा लिये और बेहतर शिक्षण कार्य के लिए अध्यापक/शिक्षामित्र को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 55 में से मौके पर कम संख्या में बच्चों की उपस्थिति पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के अध्यापक को पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को अधिकाधिक बढ़ाने के निर्देश दियें, उन्होंने कहा कि पंजीकृत छात्र-छात्रा विद्यालय आये, इसके लिए अभिभावकों को भी प्रेरित किया जाये। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक द्वारा विद्यालय में पीने के पानी की समस्या विद्युत आपूर्ति विद्यालय पहुंच मार्ग तक सड़क, विद्यालय परिसर में इण्टर लॉकिंग स्मार्ट क्लास की व्यवस्था बात अध्यापक द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष रखी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के सभी कार्यो से सम्बन्धित प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें जिससे की घसिया बस्ती के विद्यालय का पूरी तरह से कायाकल्प कराया जा सकें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में मीनू के अनुसार बनने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बच्चों द्वारा बताया गया कि मीनू के अनुसार भोजन बनाया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!