*अवैध शराब तस्करी मामले में थाना दुद्धी पुलिस की बड़ी कामयाबी*
*मु0अ0सं0-308/2025 में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

दिनांक 05.12.2025 को थाना दुधी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि रजखड़ घाटी हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर प्रथम मोड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक ट्रक संख्या UP 63 T 6441 अनियंत्रित अवस्था में मिला। जांच करने पर ट्रक से अंग्रेजी शराब की 326 पेटियां तथा प्लास्टिक की 169 बोरियों में, कुल 15,669 बोतलें (कुल मात्रा 5960.265 लीटर) अवैध मैकडॉवेल्स नं. 1 व रॉयल स्टैग (शराब) बरामद की गई थी। बरामद शराब व ट्रक की कुल अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये पाई गई। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0-308/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS एवं 60/63/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान निम्न व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए—
1. ट्रक चालक – योगेन्द्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह, निवासी गली नं. 08 कोर्ट मंगल सिंह, जनता नगर, लुधियाना, पंजाब
2. ट्रक मालिक – अजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी स्ट्रीट नं. 05 दबा लोहारा रोड, भाई महासिंह नगर, लुधियाना, पंजाब
3. Shree Ram Enterprises, Flat No. 376, 1st Floor, Gali No. 7, Samaypur (Delhi)
4. Transporter – KRISHNA ALL INDIA TRANSPORT PACKERS & MOVERS, Shop No. 3, Opp. Park View, Ashok Vihar Phase-III, Delhi
5. अवैध शराब तस्कर – बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी पुत्र मलकीत सिंह, निवासी कोठे शेर जंग, पोस्ट व तहसील थाना जगराओं, जिला लुधियाना, पंजाब
आज दिनांक 18.12.2025 को थाना दुद्धी पुलिस टीम द्वारा अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी को मुखबिर की सूचना पर श्रीमती मंजू जायसवाल पत्ता गोदाम के सामने, रेलवे स्टेशन रोड, दुद्धी के पास से समय लगभग 08:40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*बरामदगी का विवरण-*
• 01 अदद मारुति ब्रेजा कार संख्या DL 1 CR 8862
• 01 अदद कीपैड मोबाइल फोन
• 01 अदद Redmi कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन
• 01 अदद iPhone
• नगद ₹4100/-
*गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 हरिकेश राम आजाद, प्रभारी चौकी कस्बा, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।
3. हे0का सर्वेश सिंह, हे0का महताब अहमद, हे0का भागीचन्द्र प्रसाद, हे0का मो0 खालिद खां, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।
















Leave a Reply