Advertisement

सोनभद्र -मथुरा में वकीलों के चैंबर पर बुलडोजर चलना दुर्भाग्यपूर्ण –राकेश शरण मिश्र

मथुरा में वकीलों के चैंबर पर बुलडोजर चलना दुर्भाग्यपूर्ण –राकेश शरण मिश्र

 

(मुख्यमंत्री से मुआवजा और चैंबर जल्द से जल्द देने की किया अपील)

 

दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कारवाई हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र। भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में बीते शनिवार को जिला प्रशासन मथुरा के आदेश पर जनपद मथुरा की पुलिस की मौजूदगी में वकीलों का चैंबर तोड़े जाने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उपकास के प्रांतीय महामंत्री एवं प्रत्याशी बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश राकेश शरण मिश्र ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश सरकार का तानाशाही रवैया करार दिया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस घटना पर दुःख और आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जहां प्रदेश का अधिवक्ता देश व प्रदेश में न्याय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने के लिए और समाज के शोषित पीड़ित वर्ग को अपने कानूनी ज्ञान और बुद्धिमता से उन्हें न्याय दिलवाने के लिए रात दिन एक किए हो वहां बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के बुलडोजर चलवाकर अधिवक्ताओं का चैंबर तोड़ा जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और अत्यंत निंदनीय है और इस पीड़ादायक कारवाई की तीव्र निंदा करता हूं। इस मुद्दे पर श्री मिश्र ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग करते हुए अपील किया है कि जल्द से जल्द जिन जिन अधिवक्ताओं का चैंबर तोड़ा गया है उनको प्रदेश सरकार से उचित मुआवजा और पक्का चैंबर दिलवाने का कष्ट करें एवं चैंबर तोड़ने में शामिल अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का कष्ट करें अन्यथा मथुरा सहित प्रदेश के अधिवक्ताओं को इस हेतु प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!