*”मिशन शक्ति — महिला सुरक्षा, सेवा और संवेदना का संकल्प”*
*”मिशन शक्ति — मदद का हाथ, सुरक्षा का साथ”*
*थाना चोपन पुलिस की मानवीय पहल — 55 वर्षीय लापता महिला को सकुशल बरामद कर उपचार व राहत सामग्री उपलब्ध कराने के उपरांत परिजनों से मिलवाया*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस ने एक अत्यंत सराहनीय एवं संवेदनशील मानवीय कार्य किया है।
दिनांक 14.11.2025 से अपने घर ग्राम पचौरी, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर से लापता हुई श्रीमती इंद्रावती, पत्नी ओंकार सिंह कुशवाहा, उम्र लगभग 55 वर्ष, के संबंध में प्राप्त सूचना पर चोपन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित व सकुशल बरामद किया।
बरामदगी के उपरांत थाना चोपन पुलिस द्वारा महिला को तत्काल CHC चोपन ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराया गया। साथ ही ठंड को देखते हुए महिला के लिए कंबल, गरम कपड़े एवं आवश्यक राहत सामग्री की व्यवस्था पुलिस टीम द्वारा की गयी, जिससे उनकी तत्काल आवश्यकता पूर्ण हो सके।
इसके पश्चात् पुलिस द्वारा महिला के परिजनों से संपर्क स्थापित कर उनके दोनों पुत्रों राजेश एवं बृजेश को बुलाया गया तथा नियमानुसार सुपुर्दगी की विधिक कार्रवाई पूर्ण कर दी गयी।
थाना चोपन पुलिस की इस संवेदनशील कार्यवाही एवं महिला शक्ति केंद्र की सक्रिय भूमिका की स्थानीय जनमानस सहित महिला के परिजनों द्वारा हृदय से सराहना की जा रही है। यह कार्य पुलिस की जनसेवा, संवेदनशीलता एवं तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

















Leave a Reply