Advertisement

सोनभद्र – *मांची पुलिस की त्वरित घेराबंदी — बिहार मार्ग से आए गांजा तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा-*

 

 

*मांची पुलिस की त्वरित घेराबंदी — बिहार मार्ग से आए गांजा तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा-*

 

*नशा तस्करी पर सख़्त कार्रवाई — पुलिस ने 04 किग्रा 22 ग्राम गांजा बरामद कर अभियुक्त को पकड़ा-*

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री राज सोनकर के कुशल निर्देशन में थाना मांची पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

 

थाना प्रभारी मांची श्री नागेश सिंह तथा चौकी प्रभारी सुअरसोत उपनिरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा मय पुलिस बल ग्राम सुअरसोत में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बिहार की ओर से एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर चालक हड़बड़ाकर तिराहे से वाहन मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, किन्तु पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण —

चांद मुहम्मद उर्फ सोनू पुत्र सेराजुद्दीन उर्फ कल्लू, निवासी ग्राम खुटहनियाँ, थाना करमा, जिला सोनभद्र, उम्र लगभग 20 वर्ष।

 

अभियुक्त के कब्जे से अवैध गांजा कुल वजन 04 किलोग्राम 22 ग्राम बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

प्रभारी निरीक्षक श्री नागेश कुमार सिंह, थाना मांची, जनपद सोनभद्र

उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा, चौकी प्रभारी सुअरसोत, थाना मांची

हे0का0 राधेश्याम यादव, थाना मांची, जनपद सोनभद्र

हे0का0 अजय यादव, थाना मांची, जनपद सोनभद्र

का0 संदीप सरोज, थाना मांची, जनपद सोनभद्र

 

*थाना मांची पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जनपद में नशा तस्करी पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में सराहनीय प्रयास है।*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!