अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर सत्यार्थ न्यूज
परिवार परामर्श केंद्र शाहजहाँपुर में 18 मामलों की सुनवाई, तीन दंपति हुए सकुशल विदा

आज दिनाँक 27/11/2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई की गई। कुल 18 पत्रावलियों पर कार्यवाही हुई, जिनमें 3 दंपतियों ने आपसी सहमति से अपने विवाद सुलझाए और साथ रहने का निर्णय लिया।
थाना सिंधौली घरेलू विवाद और आरोप–प्रत्यारोप से अलग रह रहा दंपति काउंसलिंग के बाद साथ रहने को तैयार हुआ।
थाना खुदागंज मारपीट व गाली-गलौज के विवाद में फंसा दंपति समझौते के बाद पुनः साथ रहने को राज़ी हुआ।
थाना तिलहर बीमार पत्नी को मायके में जाने के मामले में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर समझौता कराया गया।
बैठक में महिला उप निरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका व पिंकी सहित टीम मौजूद रही।
परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य—परिवारों को टूटने से बचाना और विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करना।
















Leave a Reply