एडीआर सेंटर सवाई माधोपुर में नालसा संवाद योजना 2025 के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी मुकेश मीना सवाई माधोपुर राजस्थान
सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय में समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा उपस्थित यूनिट के सदस्यों को बताया गया कि आदिवासी समुदायों और घुमंतू जनजातियों के सामने उभरती हुई चुनौतियों को पहचानते हुए हाशिए पर पड़े कमजोर आदिवासियों और विमुक्त/खानाबदोश जनजातियों तक न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करने एवं इन समुदायों को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संवाद (हाशिए पर पड़े कमजोर आदिवासियों और विमुक्त/ खानाबदोश जनजातियों के लिए न्याय तक पहुंच को मजबूत करना) योजना 2025 शुरू की गई है । योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए जिले में दो पैनल अधिवक्ताओ, दो अधिकार मित्रों, एक विधि संकाय सदस्य एवं एक बैंक प्रतिनिधि को शामिल करते हुए संवाद इकाई का गठन किया गया है ।

सचिव समीक्षा गौतम द्वारा संवाद इकाई के सदस्यों को उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि संवाद इकाई जनजातीय एवं घुमंतु समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेगी, वह प्रत्येक तालुका में जनजातीय समुदाय की पहचान करने के लिए जिले की सभी तालुका विधिक सेवा समितियो से समन्वय स्थापित करेगी और जनजातीय समुदायो की चुनौतियां और चिंताओं की पहचान करने में संबंधित सरकारी विभागों, जनहितैषी संगठनों एवं व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करेगी। साथ ही जनजातीय क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जानकारी फैलाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेगी । साथ ही जनजातीय समुदायों के आवास से संबंधी दावों और मुआवजा दावों के निपटान में सहायता के लिए वन विभाग जैसे प्रासंगिक सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेगी ।
संवाद इकाई जनजातीय क्षेत्रों में आदिवासी एवं घुमंतु समुदायों के व्यक्तियों को गिरफ्तारी के दौरान उपलब्ध निशुल्क विधिक सहायता के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटकों आदि का आयोजन करेगी तथा डोर टू डोर अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को निशुल्क विधिक सहायता, नालसा एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगी ।
















Leave a Reply