Advertisement

जहाजपुर स्वस्ति धाम में हुई चोरी का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफ्तार

जहाजपुर स्वस्ति धाम में हुई चोरी का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफ्तार

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा अब्दुल सलाम रंगरेज

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर स्थित स्वस्ति धाम जैन मंदिर में हुई डेढ़ करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस नै बड़ी सफलता हासिल की है। और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भीलवाड़ा के जहाजपुर स्वस्ति धाम जैन मंदिर में 22 मई की मध्यरात्रि हुई डेढ़ करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातु चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है। स्वस्ति धाम मंदिर से चोरी हुए सोने-चांदी से निर्मित आभामंडल, कछुआ व श्री यंत्र इस मंदिर से चोरी हुए थे।

23 मई 2025 को स्वस्ति धाम मंदिर समिति के मंत्री पारस कुमार जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 22 मई की रात 12 से 1 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सेंधमारी कर लगभग 1305 ग्राम सोने व 3 किलो चांदी से निर्मित मूर्ति का आभामंडल, कछुआ व श्री यंत्र चोरी कर लिया। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी।


मामला अत्यंत संवेदनशील और आस्था से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश आर्य, वृताधिकारी नरेन्द्र पारीक और थानाधिकारी राजकुमार की निगरानी में जांच शुरू की गई।

मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की घटा से जांच करने पर एक संदीप खिड़की से मंदिर में मूर्ति के पास दिखाई दिया वापस चोरी करके खिड़की से बाहर निकलता दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर आरोपी के हुलिये के आधार पर उसकी गतिविधियों की तस्दीक की गई। तकनीकी अनुसंधान और क्षेत्रीय जांच के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों राजाराम उर्फ राज (उम्र 23) एवं बलराम (उम्र 23), दोनों निवासी हीरा का बाड़ा (धोवड़ा), थाना दबलाना, जिला बूंदी को गिरफ्तार किया. साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया है।
आरोपी ने बताया कि वह भाई बहन की शादी में हुए कर्ज से काफी परेशान था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। आरोपी स्वस्ति धाम में ही कार्य करता है।

इस चोरी से स्थानीय लोगों के साथी आसपास के क्षेत्र एवं जैन समाज में भारी आक्रोश था।पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!