विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ, 90 गांवों में किसानों से होगा सीधा संवाद
सवाई माधोपुर रिपोर्टर मुकेश मीना राजस्थान

सवाई माधोपुर: भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशानुसार “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का आयोजन 29 मई से 12 जून 2025 तक पूरे देश में किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मार्गदर्शन में सवाई माधोपुर जिले के 90 गांवों में भी इस अभियान का आयोजन किया जाएगा, जहां किसानों को नई कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं एवं वैज्ञानिक सलाह से अवगत कराया जाएगा।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार आर.के. अटल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि यह अभियान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में जिले के किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि अभियान के सफल संचालन हेतु दो विशेषज्ञ टीमों का गठन किया गया है, जो जिले के विभिन्न गांवों में जाकर कृषि वैज्ञानिकों, उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों, कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं नवाचार करने वाले किसानों के साथ संवाद करेंगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के उद्देश्यों में क्षेत्र विशेष के लिए खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करना, किसानों के लिए उपयोगी सरकारी योजनाओं-नीतियों के बारे में जागरूक करना, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गई विभिन्न फसलों के चयन तथा संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक एवं शिक्षित करना व किसानों से फीडबैक प्राप्त करना ताकि उनके द्वारा किए गए नवाचार के बारे में वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त कर अनुसंधान की दिशा का निर्धारण किया जा सकें, शामिल है।
उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से देशव्यापी ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से 29 मई से 12 जून तक 700 से अधिक जिलों में आयोजित किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि इस अभियान की विशेषता जनभागीदारी पर आधारित कार्यप्रणाली है, जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र, पंचायतें, कृषि विभाग, महिला किसान एवं युवा कृषकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। संवाद की भाषा स्थानीय होगी और प्रचार सामग्री भी क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 29 मई को अजनोटी, दुब्बी बनास एवं जटवाड़ा कलां में, 30 मई को सिनोली, बन्धा एवं भगवतगढ़ में, 31 मई को लोरवाड़ा, बनोटा, नींदडदा, 1 जून को रामड़ी, सुनारी एवं मऊ, 2 जून को जीवली, सेवा एवं श्यारोली, 3 जून को ककराला, लिवाली एवं भिटोली, 4 जून को सवाईगंज, बोरिफ एवं जीनापुर, 5 जून को बड़ागांव भडकोली, चांदनोली एवं भाड़ौती, 6 जून को अनियाला, बडवास एवं ओण्डमीना, 7 जून को छाण, अल्लापुर एवं बहरावण्ड़ा खुर्द, 8 जून को धर्मपुरी, सेवती एवं खण्डेवला, 9 जून को राधेकी, शफीपुरा एवं रामसिंहपुरा, 10 जून को कोयला, बामनवास एवं जाहिरा, 11 जून को बाटोदा, बरनाला एवं मोरपा, 12 जून को मीनापाड़ा, कुनकटा कलां एवं नन्दपुरा में “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

















Leave a Reply