Advertisement

सोनभद्र -पसही विद्युत सब स्टेशन से अनियमित और अघोषित बिजली कटौती पर लगे रोक–राकेश शरण मिश्र

पसही विद्युत सब स्टेशन से अनियमित और अघोषित बिजली कटौती पर लगे रोक–राकेश शरण मिश्र

 

*आए दिन बिजली कटौती से फजीहत और पेयजल की किल्लत*

 

(पसही के रहवासी विद्युत कटौती से बेहाल)

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज ब्लॉक के पसही विद्युत सब स्टेशन से अनियमित और अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाज सेवी एवम संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने जान लेवा गर्मी के मौसम में बिजली कटौती की इस भीषण समस्या से रहवासियों को निजात दिलाने के लिए बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही स्थानीय निवासियों ने भी बताया कि बिजली कटौती से जीना दुश्वार हो गया है। बिजली कब आएगी और कब जाएगी, कुछ भी तय नहीं है।

 

*बिजली कटौती के प्रभाव*

 

ग्राम वासी मृत्युंजय पाठक ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। वही उमेश देव ने कहा कि थोड़ी सी हवा चलने पर बिजली कट जाती है, जिससे पेयजल की समस्या हो जाती है।

 

*समस्याओं का सामना*

 

चंद्र प्रभा यादव ने बताया कि समय पर बिजली न मिलने से पेयजल की समस्या होती है। मंगरू कोल ने कहा कि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। हरिश्चंद्र ने बताया कि बिजली कटौती से बच्चे और बूढ़े गर्मी और उमस से बेहाल रहते हैं।

 

*नुकसान और मांग*

 

अयूब खा ने कहा कि तरकारी फसल बर्बाद हो रही है और पशुओं को पीने के लिए समय से पानी नहीं मिल पाता।

उपभोक्ताओं ने मांग की है कि बिजली कटौती का समय पहले से घोषित किया जाए और बिजली आने की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाए। इसके अलावा, रात में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!