Advertisement

25 मई को मनाया जाएगा 144वां श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस, छोटूसिंह रावणा सहित सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ

कस्बे का 144वां स्थापना दिवस इस बार 25 मई को ऐतिहासिक अंदाज़ में मनाया जाएगा। इस बार यह पर्व विशेष इसलिए भी बन गया है क्योंकि पहली बार नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ द्वारा इस आयोजन को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह समिति के सहयोग से बड़े ही धूमधाम और सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ होगा। सोमवार शाम समिति की बैठक आयोजित हुई,जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। समिति सदस्यों ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत व नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा की पहल पर नगरपालिका इस आयोजन को मंच प्रदान कर रही है, जिससे इसे और भी गरिमा मिली है।

भव्य सांस्कृतिक संध्या बनेगी आकर्षण का केंद्र

स्थापना दिवस के अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार छोटूसिंह रावणा अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा रहस्यमय और दर्शनीय अघोरी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अनोखे नृत्य ने देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और अब श्रीडूंगरगढ़वासियों को भी इसका साक्षात अनुभव होगा।

स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मंच

स्थानीय भजन गायक हनुमान कुदाल भी अपनी भक्ति-रस में डूबी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। समिति की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए विविध प्रस्तुतियों की योजना बनाई गई है।

जनभागीदारी का आह्वान

पालिका प्रशासन और समिति ने समस्त श्रीडूंगरगढ़ वासियों से इस ऐतिहासिक समारोह में भागीदारी निभाने और स्थापना दिवस को गौरवपूर्ण बनाने का आग्रह किया है। कार्यक्रम से जुड़े सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी समारोह समिति संभालेगी। श्रीडूंगरगढ़ के इतिहास और संस्कृति को समर्पित यह आयोजन न केवल कस्बे के गौरव को बढ़ाएगा, बल्कि लोगों में नई ऊर्जा और आत्मीयता का संचार भी करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!