रिपोर्टर विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज
लखीमपुर खीरी
{निघासन खीरी}
— केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नें किया निघासन में 20 शैय्या वार्ड सहित दो पीएचसी मूड़ा बुजुर्ग, ढखेरवा नानकर पर 6-6 शैय्या वार्ड वृद्धि का लोकार्पण

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा सीएचसी निघासन में 20 शैय्या वार्ड सहित दो पीएचसी मूड़ा बुजुर्ग, ढखेरवा नानकर पर 6-6 शैय्या वार्ड वृद्धि का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का कार्य चल रहा है। जनपद में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निर्माण किया गया है। जिससे स्वास्थ्य सेवा में बेहतर हो रहीं हैं। निघासन सीएचसी पर 20 शैय्या वार्ड बढ़ाया गया है। वहीं पीएचसी मूड़ाबुजुर्ग ढकेरवा, नानकार और रमियाबेहड़ में भी 6-6 शैय्या अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में डीपीएम अनिल यादव सहित सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद रावत, बीपीएम, बीसीपीएम व बैम सहित स्टाफ नर्स, आशा संगिनी, आशा आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















Leave a Reply