Advertisement

विद्यार्थियों में लगी टी डी वैक्सीन,बीमारियों से बचाव की मिली जानकारी

विद्यार्थियों में लगी टी डी वैक्सीन,बीमारियों से बचाव की मिली जानकारी

 

महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)

सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली में 10 वर्ष से 16 वर्ष अंदर के विद्यार्थियों को टेटनस-डिप्थीरिया वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया के उपस्थिति टीकाकारण किया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि टेटनस-डिप्थीरिया वैक्सीन के रूप में एक संयोजन टीका है जो दो गंभीर जीवाणु रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है। टेटनस जिसे “लॉकजॉ” के नाम से भी जाना जाता है, यह एक गंभीर संक्रमण है जो मांसपेशियों में दर्दनाक अकड़न पैदा करता है और जानलेवा हो सकता है। टेटनस बैक्टीरिया आमतौर पर मिट्टी, धूल और खाद में पाए जाते हैं और खुले घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।


डिप्थीरिया एक संक्रामक जीवाणु संक्रमण है जो नाक और गले में एक मोटी परत बना सकता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। डिप्थीरिया हृदय, गुर्दे और तंत्रिका तंत्र को भी नुकसान पहुंचा सकता है और घातक हो सकता है।
विद्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षक धर्म देव यादव एवं कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि टी डी वैक्सीन में टेटनस और डिप्थीरिया टॉक्सोइड्स होते हैं। टॉक्सोइड्स बैक्टीरिया द्वारा उत्पादित निष्क्रिय विष होते हैं। जब टीका लगाया जाता है, तो शरीर इन निष्क्रिय विषों के प्रति प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करता है।

इसका मतलब है कि शरीर एंटीबॉडी का उत्पादन करता है जो भविष्य में इन बीमारियों के बैक्टीरिया के संपर्क में आने पर उनसे लड़ने में मदद करते हैं। टीकाकरण एनएम अंजू कुमारी ने किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक कृष्ण मुरारी,आलोक कुमार,नवनीत कुमार मिश्रा,मनोज कुमार उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!