Advertisement

किसानों के लिए जरूरी खबर: तापमान में बढ़ोतरी के मद्देनजर किसानों के लिए एडवाइजरी जारी, सरसों, मेथी, ईसबगोल को छाछिया रोग से बचाव के लिए रोग प्रबंधन की सलाह

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

तापमान में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा- कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी में किसानों को सरसों, मेथी, जीरा और ईसबगोल की फसल में छाछिया रोग (पाउडरी मिल्ड्यू) के प्रबंधन के उपाय बताए गए हैं।
एडवाइजरी के अनुसार, छाछिया रोग से बचाव के लिए किसान 20 किलो सल्फर पाउडर प्रति हेक्टेयर बुरकाव कर सकते हैं या दो ग्राम घुलनशील सल्फर अथवा एक मिलीलीटर डिनोकैप 30 ईसी प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव कर सकते हैं। फसलों पर माहू या एफिड के प्रकोप की स्थिति में डाइमिथोएट 30 ईसी की 1200 मिलीलीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर पानी के साथ छिड़कने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त, फसलों की अच्छी वृद्धि के लिए समय पर सिंचाई करने की एडवाइजरी जारी की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!