Advertisement

दूसरे दौर की वार्ता सफल मुआवजे को लेकर बनी सहमति,पढ़ें पूरी खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत

गुरूवार को करंट की चपेट में आने से गांव बिग्गा के 40 वर्षीय नानूराम मेघवाल के आश्रितों को मुआवजे सहित अनेक मांगो को लेकर दूसरे दौर की वार्ता में प्रशासन व धरनार्थियों के बीच सहमति बन गई है। उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की मध्यस्थता से मृतक के परिजनों को विद्युत विभाग की ओर से 5 लाख,ठेकेदार की ओर से 2.5लाख देने और इसके साथ 2.5लाख रुपये मुख्य अभियंता के द्वारा मिलकर और 5 लाख रुपये आयुष्मान योजना के तहत दिलवाने की बात कही गई। इसमें 7.5 लाख रुपये तुरंत और बाकी के 7.5लाख रुपये प्रक्रिया के तहत दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही जीएसएस पर एक स्थायी कार्मिक की नियुक्ति कर दी गई है। इसके बाद धरना खत्म कर दिया गया है और शव सुबह परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। आयोजित वार्ता में धरनार्थियों की ओर से मृतक के भाई पन्नालाल, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, कांग्रेस के केशराराम गोदारा, हरीराम बाना, जसवीर सारण सरपंच बिग्गा, हेतराम जाखड़, डॉ विवेक माचरा, सुनील मेघवाल सरपंच टेऊ,राजेन्द्र मेघवाल, चम्पालाल रैगर, रमेश जाखड़, बीरबल पूनिया मौजूद रहें। वहीं प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार कुलदीप मीणा, थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी सहित गिरदावर शंकर जाखड़, बिजली विभाग के अधिकारी विष्णु मैथी व जेईएन मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!