संवाददाता- प्रेमनारायणशुक्ला, बहराइच, उत्तर प्रदेश
तेन्दुए के हमले में युवक घायल, तेन्दुए से भिड़ महिलाओं ने बचाई जान

निशानगाड़ा रेन्ज अंतर्गत कारीकोट किला के पास हुई घटना, खेत मे बकरी चरा रहा था युवक
वनरक्षक कौशल किशोर ने घायल को पीएचसी सुजौली कराया भर्ती
संसू जागरण बिछिया(बहराइच)
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आज शाम 3 बजे कारीकोट ग्राम पंचायत के बर्गदपूरवा निवासी पप्पू पुत्र बिंद्रा उम्र लगभग 23 वर्ष कारीकोट किला के पास के पास बकरी चरा रहा था तभी तभी गन्ने के खेत से निकलकर आये तेन्दुए ने उसपर हमला बोल दिया। आसपास खेत मे काम कर रही महिलाओं ने तेन्दुए से पांच मिनट तक कड़ा संघर्ष करते हुए तेन्दुए को भगाया। गजमित्र इकरार अहमद ने घटना की सूचना वन कर्मियों को दी। वनक्षेत्राधिकरी सुरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन रक्षक कौशल किशोर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को पीएचसी सुजौली भर्ती कराया। घटना के बाद से लोगो दहशत में है। रेन्जर सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों को गजमित्रो की मदद से अलर्ट किया गया है।
















Leave a Reply