थाना माँची पुलिस ने, 02 नफर पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, जंगल के रास्ते से बिहार ले जा रहे कुल 06 राशि गोवंश बरामद-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन्) व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मांची पुलिस द्वारा दिनांक 10.01.2025 को थाना क्षेत्र कजियारी मोड़ ग्राम सुअरसोतखुर्द से ग्राम बाके होते हुए जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहे 06 राशि गोवंश के साथ 02 नफर अभियुक्तों 01. राकेश यादव पुत्र बुटाई यादव ग्राम बड़गांवकला थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 30 वर्ष 02. प्रेमनारायण प्रजापति पुत्र रामदुलारे प्रजापति निवासी कजियारी थाना माँची सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना माँची पर मु0अ0सं0- 02/2025 धारा 3/5ए/8 गो-वध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. राकेश यादव पुत्र बुटाई यादव ग्राम बड़गांवकला थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 30 वर्ष ।
02. प्रेमनारायण प्रजापति पुत्र रामदुलारे प्रजापति निवासी कजियारी थाना माँची सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
06 राशि गौवंश ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01. उ0 नि0 रामनयन यादव चौकी सुअरसोत थाना मांँची जनपद सोनभद्र
02. हे0 का0 सुमन्त कुमार चौकी सुअरसोत थाना माँची जनपद सोनभद्र
03. का0 हिमांशु सोनकर चौकी सुअरसोत थाना माँची जनपद सोनभद्र