सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सदियों से आयुर्वेद में मेथी का इस्तेमाल पाचन कोलेस्ट्रॉल और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं के लिए किया जाता रहा है। इसकी सब्जी या पराठे तो सर्दियों में आप भी खूब खाते होंगे लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अगर एक महीने तक रोजाना एक गिलास मेथी का पानी पिया जाए तो इससे सेहत में कैसे हैरतअंगेज सुधार देखने को मिल सकते हैं। आइए जानें।
HighLights
1.सेहत के लिए मेथी का पानी बेहद फायदेमंद माना जाता है।
2.यह सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से बचाव में काफी मदद करता है।
3.रोजाना मेथी का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल को काबू में रखा जा सकता है।
मेथी में फाइबर,प्रोटीन,विटामिन और मिनरल्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। जब मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रखा जाता है तो इसके पोषक तत्व पानी में घुल जाते हैं,जिससे यह और ज्यादा फायदेमंद हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि रोजाना मेथी का पानी पीने से आपकी सेहत में कई तरह के सुधार हो सकते हैं? जी हां,मेथी एक ऐसा मसाला है जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि रोज एक महीने तक एक गिलास मेथी का पानी पीने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं,और इसे तैयार करने का सही तरीका क्या है।
कैसे बनाएं मेथी का पानी?
रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में दो चम्मच मेथी दाना डालकर इसे ढंक दें। सुबह खाली पेट इस पानी को पी लें। एक महीने तक रोजाना ऐसा करने से आपको सेहत से जुड़े कई फायदे मिल सकते हैं।
रोजाना मेथी का पानी पीने के फायदे:-
डाइजेशन को बेहतर बनाए:-मेथी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है,जो डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करती है। रोजाना एक महीने तक मेथी का पानी पीने से कब्ज एसिडिटी पेट फूलने जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। बता दें,मेथी में मौजूद एंजाइम्स डाइजेशन को आसान बनाते हैं और खाने को अच्छे से पचाने में मदद करते हैं।
वेट लॉस को आसान बनाए:-मेथी में मौजूद कुछ तत्व शरीर में मौजूद फैट को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही, यह भूख को कम करके भी वजन घटाने में मददगार होता है। मेथी का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर में कैलोरी बर्न होने की स्पीड तेज होती है।
बूस्ट करे इम्युनिटी:-मेथी में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। एक महीने तक रोजाना एक गिलास मेथी का पानी पीने से सर्दी, जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियों से बचा जा सकता है।
शुगर लेवल को करे कंट्रोल:-मेथी में मौजूद कुछ तत्व ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी का पानी बेहद फायदेमंद होता है। बता दें कि यह इंसुलिन प्रोडक्शन को बढ़ाकर ब्लड शुगर को कम करता है।
हार्ट को रखे हेल्दी:-मेथी में मौजूद पोषक तत्व हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करके दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करता है। इसके अलावा मेथी का पानी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी काफी मदद करता है।
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद:-मेथी में मौजूद विटामिन और मिनरल्स त्वचा और बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, मेथी का पानी मुंहासों, दाग-धब्बों को दूर करने और बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में भी मददगार होता है।
Disclaimer:-लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।