ओबरा नगर में कुंडे का अंबार
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र: ओबरा नगर पंचायत का वार्ड नंबर 15 इन दिनों कूड़े के अंबार से जूझ रहा है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत पूरे शहर का कचरा इसी वार्ड में लाकर फेंक दिया जा रहा है, जिससे यहां रहने वालों का जीना मुहाल हो गया है. जिसके क्रम में स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध और हानिकारक कीटाणुओं से कई तरह की बीमारियों को दावत दे रही हैं और कूड़े से प्रदूषित हो रही है साथ ही आसपास के क्षेत्रों का वातावरण प्रदूषित हो रहा है. एक तरफ प्रदेश सरकार जहां गौशालयों के जरिए गौ संरक्षण पर जोर दे रही है और गौ सुरक्षा के प्रति भी गंभीर बनी हुई है.
वहीं दूसरी ओर धर्म का लबादा ओढ़े हुए लोग ही गौ संरक्षण से बेफिक्र बने हुए उन्हें मौत के मुंह में धकेलने का कार्य कर रहे हैं.ऊपर तस्वीरों में आप जो दृश्य देख रहे हैं यह तस्वीर नगर पंचायत ओबरा का है. जहां गोवंशों का झुंड उन कूड़े कचरों पर अपनी भूख मिटाते हुए नजर आते हैं जो उनके लिए घातक ही नहीं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. इसका आभास भले ही इंसानों को ना हो, लेकिन इन बेजुबानों को कुछ दिनों बाद होने लगता है तब तक काफी देर हो चुकी रहती है. क्योंकि यह बेजुबान अपने दर्द और व्यथा को बता पाने में असमर्थ होते हैं.
इस पर रोक लगाने और कूड़े-कचरे को खुले में ना फेंक कर किसी अन्यत्र स्थल पर निस्तारित किए जाने की भी कोई योजना नगर पंचायत द्वारा न किए जाने से सरकार के गौ संरक्षण अभियान को ठेस तो पहुंच ही रहा है. सर्वाधिक नुकसान इन बेजुबानों को हो रहा है. लेकिन इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आपको बताते चले परियोजना की जमीन पर लगभग दो हेक्टेयर पर अपना अधिकार जमाते हुए विना अन्नापत्ति प्रमाण पत्र के निर्माण कार्य जैसे सुंदरीकरण का कार्य के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है.