सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
उपखंड अधिकारी ने आज मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति में स्थित मूंगफली समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने शिकायत की कि माल उठाव में हो रही अनावश्यक देरी से वाहनों की भीड़ बढ़ रही है, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी ने खरीदे गए माल के समयबद्ध और व्यवस्थित उठाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही, मौके पर वाहनों को पंक्तिबद्ध खड़ा कर सुचारू आवागमन के लिए थानाधिकारी को पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी दी कि केंद्र पर कुल 18 तुलाई कांटों के माध्यम से किसानों के माल की तुलाई टोकन व्यवस्था के आमार की जा रही है। तत्पश्चात, माल को त्वरित वाहनों में लोड कर वेयरहाउस भेजा जा रहा है। मूंगफली की बंपर आवक को देखते हुए अधिकारियों ने एक अतिरिक्त वेयरहाउस की आवश्यकता भी जताई। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि खरीदे गए माल का समयबद्ध उठाव हो सके और किसानों के वाहनों की भीड़ जमा न हो। यह निरीक्षण प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं को समझने और उन्हें शीघ्र पाधान प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया,जिससे मंडी क्षेत्र में व्यवस्था सुचारू बनी रहे।