रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
जिला:मैनपुरी
स्थान:कुरावली
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अर्ध सैनिक पुलिस बल ने किया मार्च
मैनपुरी।कुरावली/ लोकसभा के आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए क्षेत्र में अर्ध सैनिक बल व पुलिस बल ने दर्जनों गांव में सुरक्षा की दृष्टि से प्रदर्शन किया। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मोहर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय पड़रिया चौराहे अर्ध सैनिक पुलिस बल का प्रदर्शन शुरू होकर घिरोर रोड होता हुआ क्षेत्र के गांव सोनई मैं पहुंचा। वहां से काला खेत, राजलपुर, देवकली लतीफपुर, बिशनपुर, रीछपुरा, लखौरा, गंगा जमुनी से निकलता हुआ थाना कुरावली पर पहुंचाl क्षेत्र में अर्ध सैनिक बल के प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई कि चुनाव के समय हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने मतों का अधिकार समझ कर मतदान करेंगे। थाना परिसर में पुलिस बल एकत्रित होकर नगर के सदर बाजार से घूमता हुआ बायपास रोड जीटी रोड घिरोर रोड पर प्रदर्शन करते हुए थाना प्रांगण में ही विसर्जित हुआ l इस मौके पर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा उपनिरीक्षक रहीस पाल सिंह, खुशीराम, आदेश भारद्वाज, सत्य प्रकाश सहित दीपक कुमार, बहादुर सिंह, महेश सिंह, शाहरुख खान, नरेंद्र सिंह तथा अर्ध सैनिक पुलिस बल के समस्त अधिकारी गण मौजूद थे।