संवाददाता – अंशु श्रीवास्तव
तेजतर्रार थाना प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया मय पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त
थाना – पैकोलिया
तहसील – हरैया
जनपद – बस्ती
राज्य – उ.प्र.
आज दिनांक 27.11.2024 दिन- बुधवार को शाम लगभग चार बजे के करीब श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओ0पी0 सिंह के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी हरैया *श्री संजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में थाना पैकोलिया जनपद बस्ती मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के भिन्न – भिन्न कस्बा ,बाजार,और चौराहे जैसे (चौकी क्षेत्र हसीनाबाद,परसा ,जीतीपुर ) कुछ स्थानों पर पैदल गस्त किया गया और सघन चेकिंग किया गया जिसके दौरान लगभग 10 वाहनो से 10,000 रूपये का ई-चालान किया गया।
इस गस्त में थाना क्षेत्र के स्थानीय उपनिरीक्षक दिलीप सोनी , राजेंद्र प्रसाद यादव, व हेड कास्टेबल राजकुमार दूबे, जितेंद्र, चंद्रकेश, आदि पुलिस टीम शामिल रहें पैदल गस्त के दौरान लोगों से सड़क पर लगे ठेले व अस्थाई दुकानों को किनारे कराया गया और उन्हें हिदायत दी गई की ऐसी गलती दुबारा न करे और कोई अपराधिक समस्या उत्पन्न होती है तो पुलिस को जरूर सूचित करे।