मतीन अहमद की रिपोर्ट
न्यूज लखीमपुर खीरी
विधुत विभाग की लापरवाही से लगातार हो रहे हादसे
गोला खीरी। गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला कुम्हारन टोला वार्ड नंबर 8 में एक पोल लोहे का बगैर तार का लगा हुआ विद्युत विभाग की लापरवाही से आज एक गोवंश की करंट लगने से मृत्यु हो गई ।
लगतार हो रहे हादसे अभी कुछ दिन पूर्व 11000 लाइन का तार टूट कर गिरा था बाइक पर पूरी बाईक हुई थी जल कर राख उसके बाद लाइन पर काम करते हुए दो कर्मचारियों को भी लगा था करेंट दोनो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गये थे । फिर भी विधुत विभाग नही ले रहा कोई सबक। क्या किसी बड़े हादसे का हो रहा इंतजार ।















Leave a Reply