• राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर किया रवना।
लखनऊ : भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार है। इसलिए एकता दौड़ आज 29 अक्टूबर धनतेरस के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया है।
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ एस के जोशी की रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदितियनाथ ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के मौके पर मंगलवार को सीएम आवास से ‘एकता दौड़’ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाएंगी। बता दें कि इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई।बता दें सरदार पटेल की जयंती को हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार है। इसलिए एकता दौड़ आज 29 अक्टूबर धनतेरस के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया है।