सवांददाता ब्युरो रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। अभी थोड़ी देर पहले बरजंगासर व केऊ के बीच एक कैंपर व लोरिंग मशीन की टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की घायल हो गया सूचना मिलते ही आपनो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची व घायलों लेकर उपजिला अस्पताल पहुंची और मोके पर एपीजे अब्दुल कलाम की टीम के सेवादार घायलों की मदद के लिए हॉस्पिटल पहुँच चुके है। घायल की पहचान मनराज मीणा टोंक निवासी के रूप में हुई है।