सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति का धरना आज 11वें दिन भी जारी रहा, जिसमें 70 नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आज उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा गया, जिसमें ट्रॉमा सेंटर के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की गई। समिति ने प्रशासन और भामाशाहों से मिलकर जल्द समाधान की मांग की, ताकि जनता का आक्रोश शांत हो सके। धरने में पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया,प्रकाश गांधी,हरिप्रसाद सिखवाल राजेंद्र स्वामी,मुकेश ज्यानी,नारायण नाथ, शंकर लाल पुनिया रामकिशन गावड़िया,अयूब तंवर,तोलाराम ज्यानी,के.के.जांगिड़ मंगतूराम वाल्मीकि लक्ष्मण जाखड़, जावेद बेहलिम, रामचंद्र गोदारा, रूपाराम शर्मा,अबू साहिल,बूटा राम, रतन जाखड़ पूनम चंद्र नैण,पूनम जैन और सीपीआईएम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।