नशा उन्मूलन अभियान में सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी –
एसओजी व शाहगंज पुलिस ने 02 नफर हेरोईन तस्कर को किया गिरफ्तार, 250 ग्राम नाजायज हेरोइन (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये) बरामद ।
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
नशा उन्मूलन अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन, गांजा, शराब) तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी घोरावल के निर्देशन में दिनांक- 14.10.2024 को समय 15.10 बजे एसओजी प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा मय टीम व थाना शाहगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान राबर्ट्सगंज के विशाल गुप्ता के घटना क्रम से प्रकाश में आए अभियुक्त ताहौर अली और उसकी पत्नी के घर से 250 ग्राम अवैध हेरोइन (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये) बरामद हुई और मौके से दोनों हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0- 77/2024. धारा 8/21/27A/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के विरुद्ध टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि अहरौरा और गाजीपुर के हेरोइन तस्कर शीबा उर्फ साजिया पुत्री सेराज अहमद पत्नी जमशेद के यहां से थोक में लाता हूं और पांच, दस, बीस और पच्चीस ग्राम में खरीदने वालों को बेच देता हूं। जब पैसा मिलता है तो शीबा अपने तथा अपने हेरोइन के कारोबार में शामिल फरमान खान पुत्र मुहम्मद अहमद खान के खाते में मंगा लेती हैं।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण –
1. ताहौर अली उर्फ तहउअर अली पुत्र इस्लाम अली निवासी ग्राम उसरी कलां थाना शाहगंज जिला सोनभद्र , उम्र लगभग 28 वर्ष।
2. कुरैसा बेगम पत्नी ताहौर अली निवासी ग्राम उसरी कलां थाना शाहगंज जिला सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1. 250 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये)।
2. 01 अदद इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन,
3. दो अदद एंड्रॉयड मोबाइल अभियुक्तगण के।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः –
1. प्रभारी निरीक्षक बंदना सिंह थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र।
2. निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
3. उ0 नि0/ चौकी प्रभारी आशीष पटेल थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
4. हे0 का0 संजय चौहान, हे0 का0 सतीश पटेल ,
कां0 प्रेम कुमार चौरसिया, कां0 जय प्रकाश सरोज, कां0 रितेश पटेल , कां0 अजीत यादव, कां0 सत्यम पाण्डेय, कां0 अजीत कुमार एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।