, 6 अक्तूबर जम्मू तवी पुल बना सुसाइड प्वांइट, एक वर्ष मैं 14 आत्महत्या की गई हैं।
रिपोर्टर, राजेश कुमार शर्मा
जम्मू कश्मीर यूटी
जम्मू की सूर्य पुत्री तवी नदी के ऊपर स्थित पुल पर आए दिन होने वाले आत्महत्याओं के मामलों के चलते यह पल सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है गत 1 वर्ष के दौरान 14 से अधिक लोगों ने पुल से कूद कर आत्महत्या की जा फिर आत्महत्या का प्रयास किया है इनमें से अधिकतर की जान चली गई है और जो बच गए हैं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं डोगरा चौक विक्रम चौक और गुज्जर नगर पुल पर बढ़ते आत्महत्या के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं इन पुलों से कूद कर हर वर्ष दो दर्जन के करीब लोग आत्महत्या कर रहे हैं और दिन प्रतिदिन आत्महत्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है यह दोनों पुल नवाबाद गांधीनगर और गुज्जर नगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार में पढ़ते हैं। आंकड़ों से गंभीरता समझिए 1, 19 दिसंबर 2023 को भगवती नगर में एक युवक ने पुल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। 2, 24 दिसंबर 2023 को एक महिला ने पुल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त की। 3, 10 जून 2023 को गुज्जर नगर पुल से कूद कर युवक ने जान दी। 4, 8 फरवरी 2024 को विक्रम चौक पर पुल से कूदा। 5, 27 फरवरी 2024 को सांबा निवासी एक महिला पुल से कूद गई। 6, 30 अप्रैल को जीवन से पुल से एक लड़की कूदी। 7, 1 मई 2024 को 19 वर्षीय एक छात्रा पुल से कूदी।8, 24 सितंबर 2024 को गुज्जर नगर पुल से कूदकर महिला ने जान दी। 9, 27 सितंबर 2024 को पुल से कूद कर 20 वर्षीय युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास।