प्रतापगढ/बेल्हा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
छमता से अधिक पानी आने से नाला बहा,स्कूल का रास्ता हुआ बंद

बेल्हा। शहर के महुली मंडी के करीब सुशीला देवी कांवेंट स्कूल के बगल से नाले का निर्माण लगभग 25 वर्ष पूर्व किया गया था जिससे लगभग शहर के ज्यादातर हिस्सों का पानी जाता है जिले में अधिक बरसात की वजह से नाले में छमता से अधिक पानी के बहाव की वजह से नाले का एक हिस्सा टूट गया जिससे 10 फीट के करीब सड़क बह गई और गद्दा हो गया जिससे स्कूल के अंदर जाने वाला मार्ग बाधित हो गया। इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग 600 से 700 के करीब बच्चों का आना जाना है। मार्ग बाधित होने की वजह से बच्चों को स्कूल के अंदर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रशासन का कहना है की संबंधित जिम्मेदार जल्द से जल्द इस विषय का संज्ञान लें और जल्द से जल्द नाले के निर्माण कार्य को शुरू कराएं जिससे स्कूल के छात्र सुचारू रूप से स्कूल में आ जा सकें और उन्हें दिक्कतों को सामना न करना पड़े















Leave a Reply